रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
कूड़े के ढेरों से आ रही दुर्गंध,निकलना मुश्किल है। जिससे बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के मिश्रिख तीर्थ स्थल के मोहल्ला रन्नूपुर जिसका ज्वलंत उदाहरण है। यहां सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। यहां कूड़ा नहीं उठ रहा है।कूड़े के ढेरों से दुर्गंध आ रही है। बदबू के कारण लोगों को पैदल चलना दुश्वार हो रहा है। इससे कई बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। कूड़े की समस्या का स्थायी हल नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते पर्यावरण नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ई जा रही हैं। गौर रहे कि डोर टू डोर योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन कूड़ा उठाने के लिए प्वाइंट बनाए थे। उन्हीं स्थानों पर अब कूड़ा कई दिनों से नहीं उठ रहा है। इससे लोग परेशान हैं। ऐसे में कूड़े के ढेरों से बदबू आने लगी है। इसी क्रम में बात करते हैं।नगर पालिका मिश्रित निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यशोमती देवी पत्नी स्वर्गीय गोविंद प्रसाद मिश्रा उर्फ छेद्दन कि व्यक्तिगत जमीन पर नगर पालिका मिश्रित के सफाई कर्मी जबरदस्ती कूड़ा डालते हैं मना करने पर मानते नहीं कई बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फोन से सूचित भी किया गया लेकिन अधिकारी इस कान से सुनते हैं और दूसरे कान से निकाल देते हैं।तहसील और जिले के अधिकारी 26 जनवरी 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर वाहन भेजकर बुलाकर सम्मान देते हैं वहीं पर अधिशासी अधिकारी के मातहत इस सेनानी परिवार की भूमि पर कूड़े का ढेर लगाकर परेशान कर रहे हैं। इस संबंध में आलाधिकारियों को सूचना देकर अवगत कराया गया है।
लेकिन इस परिवार के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझते हैं।अब देखना है कि नगर पालिका प्रशासन के जिम्मेदार कार्यवाही करते हैं कि नहीं।