स्वर्गीय धर्मपत्नी की पुण्य स्मृति मे वितरण किए गए कम्बल

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

एस.एन. महाविद्यालय के प्रबंधक सच्चिदानंद तिवारी की धर्मपत्नी स्व0 विमला तिवारी की पुण्य स्मृति मे अपने गाँव विनोदपुर एस एन महाविद्यालय मे समस्त ग्राम बासियो को कम्बल बितरण किये।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री व विशिष्ट अतिथि प्रदीप चौहान उपस्थिति रहे।साथ ही तिवारी ग्रुप परिबार के संजीव तिवारी व भाजपा नेता आशीष तिवारी ने सभी सम्मानित लोगो को माला और साल पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। गाँव के सभी लोग कम्बल पाकर बहुत खुश नजर आये। और आशीष तिवारी भाजपा नेता ने कहा तिवारी परिबार लोगो की हमेसा मदद करता रहा है साथ ही उन्होंने कहा की समाज के हर बर्ग को मेरी जैसी भी आवश्यकता होगी उसे हम पूरा करेगे।

इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों और पत्रकार बंधुओ का हार्दिक अभिनंदन आपकी गरिमामई उपस्थिति हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रही। आप सभी लोगो का आभार
साथ ही पवन् तिवारी जी, मनमोहन मिश्रा प्रवेश चंदेल, बिनय शर्मा, शिवम शर्मा,हर्सल पाठक, अंकुर दुबे,वैभव दुबे, बबलू मिश्रा,मनोज पांडे,देवेस् यादव,सुनील यादव,पवन आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!