स्वास्थ्य कर्मियों अभाव के कारण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था रामभरोसे

 

रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

नाथ नगर विकास क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर मैं डॉक्टरों के अभाव के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वर्तमान समय में इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ राजेश कुमार चौधरी के पद पर तैनात हे। इसके अलावा यहां पर डॉक्टर वाय पी सिंह व डॉक्टर रोहित सिंह अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इसमें डॉक्टर वाय पी सिंह की मूल नियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेबटा व डॉक्टर रोहित सिंह की नियुक्ति पौली ब्लॉक क्षेत्र में है। डॉक्टरों के अभाव के कारण ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिकटहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुर ,व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवटा में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं है। मात्र 2 डॉक्टरों के भरोसे पूरे क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था का जिम्मा संभाला जा रहा है। उस पर भी सीएचसी नाथनगर में इमरजेंसी सेवा हेतु 24 घंटे एक डॉक्टर की तैनाती रहती है। ऐसे में नाथनगर क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है। जबकि शासन स्तर से समय-समय पर नए डॉक्टरों को यहां भेजा जाता है लेकिन वे लोग कुछ ही दिन ड्यूटी के पश्चात अपना स्थानांतरण अन्य हॉस्पिटल मे करा लेते हैं।

error: Content is protected !!