स्वास्थ्य केंद्र चिलौसा का बुराहाल यहां न डाक्टर हैं न दवाएं

 

पवन कुमार संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के बेवर कस्बे के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलौसा का इन दिनों बुरा हाल है। यहां न डाक्टर हैं, न दवाएं।  मरीजों की सुविधाओं के नाम पर बगैर चादर के फटेहाल बिस्तर, टूटे फूटे वॉशबेसिन व शौचालय है। उखड़े जंगले व रोशन दान भी बदतर हालत को बयां करते हैं। बताया जा रहा है कि सरकार यहाँ अस्पताल पर लाखों रुपये खर्च कर रही है लेकिन लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा। अस्पताल पर तैनात कर्मचारी केवल हाजिरी लगाने आते हैं। यही कारण है कि अस्पताल पर आने वाले रोगियों को न तो देखने वाला डाक्टर है और न दवाएं हैं।स्वास्थ्य केंद्र वार्ड बॉय के भरोसे चल रहा है। फार्मासिस्ट स्वास्थ्य केंद्र पर आते ही नहीं है। वह अपना निजी क्लीनिंग चलाने में मस्त रहते हैं।

error: Content is protected !!