रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बरनाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल पर पुलिसकर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन,पहली वैक्सीन थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने लगवाई,बाद आधा घंटे के लिए उन्हें रेस्ट दिया गया,वैक्सीन लगाने का टारगेट 126 लोगों का था।वैक्सीन पुलिसकर्मी,होमगार्ड,पीआरडी,चौकीदार सहिंत 96 लोगों को लगाएगी। 30 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अन्य जगह होने पर वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रवदीप सिंह सिंह ने बताया कोरोना वैक्सीन पुलिस विभाग के 126 लोगों को अलग नहीं थी। जिसमें से 96 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई।थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहली कोरोना वैक्सीन हमें लगाई गई है। जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इसके बाद हमारे साथी पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर डॉक्टर हनीफ खान, उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह नागर, संदीप दुबे, चौधरी हरीलाल, विजेंद्र सिंह,रोहित राजपूत,शौकीन,पवन कुमार आदि।