पिसावां (सीतापुर) संदेश महल
थानाक्षेत्र के अंतर्गत सड़क पार कर रही बालिका को बचाने मे अनियंत्रित स्वास्थ्य विभाग की कार ने अधेड को रौंदते हुये विधुत पोल से जा टकराई टक्कर इतनी तेज थी कि विधुत पोल के परखच्चे उड़ गये। परिजनों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार महम्दापुर दुतीय निवासी मोती लाल पुत्र रघघू उम्र पचास वर्ष रविवार शाम साढे चार बजे रोड साइड मे बैठा था। गांव की ही बारह वर्षीय गजरी पुत्री हरिनाम सड़क क्रास कर रही थी। उसी दौरान पिसावां से महोली की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्वास्थ्य विभाग की कार ने बालिका समेत बुजुर्ग को रौंदते हुये विधुत पोल से जा टकराई। टक़्कर इतनी जोर थी विधुत पोल टूट कर गिर गया गनीमत रही विधुत पोल पर सप्लाई नही थी। घटना के बाद परिजनों ने दोनो को घायलावस्था मे सीएचसी ले गये। जहां डॉक्टरों ने दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक संतोष चौधरी ने बताया वह कार विभाग मे अनुबंधित है जो कि सुपरवीजन का काम करती है। ओपीड़ी के बाद उसपर विभाग का नियंत्रण नही रहता है।