रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी मिर्जामुराद संदेश महल समाचार
बड़ागांव विकास खण्ड क्षेत्र के साईपुर चौराहा स्थित अंकित चिकित्सालय पर काशी जन सेवा समिति ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का अजोजन किया गया वही वृहद स्वास्थ्य शिविर कैंप में क्षेत्र से आये सैकड़ो मरीजों का गंगा सेवा सदन अस्पताल के कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा सुगर बीपी,टीवी,बलगम,गर्भवती महिलाओं समेत कई अन्य तरह का जांच कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और काशी जन सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर अमरजीत मिश्रा, रिंकू सिंह, गोबिंद सिंह समेत दर्जनभर लोगो ने अपना रक्तदान किया वही स्वास्थ्य शिविर कैम्प में आये मरीजों को उचित परामर्श दिया गया तथा उन्हें निशुंल्क दवा भी वितरण किया गया बृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग कुल 200 सौ बिभिन्न प्रकार के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस अवसर पर समिति के प्रशांत सिंह आनंद कुमार दुबे,अम्बिका त्रिपाठी,नीरज सिंह, डब्बू यादव, मुकेश पांडेय मनीष सिंह, तथा गंगा सेवा सदन के डॉक्टर सुशीला मौर्या अनामिकासिंह,अंकिता भट्टाचार्या,प्रीति यादव,आलोक मौर्या करन सिंह समेत कुशल डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहे।