रिपोर्ट
मोहम्माद अकील
महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल समाचार
फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय डिग्री कालेज में स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्राचार्य डॉ० विपिन शुक्ल के निर्देशन एवं डॉ० आर०पी० सिंह, कार्यक्रम अधिकारी एन. एस . एस. प्रथम, डॉ० ज़ेबा खान, कार्यक्रम अधिकारी एन. एस. एस., द्वितीय के द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर के आयोजन में प्रतिभाग लिया। शिविर में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया तथा छात्रा छात्राओं को एन. एस . एस . की जानकारी दी गई। प्राचार्य डा० विपिन शुरू ने कहा कि एन०एस एस. के माध्यम से छात्रों का विकास होता है। स्वीप योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय से रमकुण्डा तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
लोकतन्त्र का रखें मान, 23 फरवरी को करें मतदान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। शिविर के प्रथम सत्र में लोकतन्त्र मे मतदाता की भूमिका’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संदीप कुमार, एम.ए ,ने प्रथम स्थान, शाजिया परवीन, बी०ए०, ने द्वितीय स्थान, सरीता कुमारी, बी०ए०, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 34 छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया।