संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
लोधेश्वर महादेवा में स्वर्गीय मनीष अवस्थी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम सभा लोधौरा प्रधान अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन, ग्राम सभा लैन के प्रधान अब्दुल मन्नान का माल्यार्पण कर स्वागत आयोजन मंडल के द्वारा किया गया द्वारा किया गया । उसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया इस अवसर पर प्रधान अजय तिवारी ने कहा की खेल से क्षेत्रीय प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं जिससे क्षेत्रीय बच्चों को बढ़ावा मिलता है इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद भी आवश्यक है इस कार्यक्रम के आयोजन करता अनुभव तिवारी, अंकित तिवारी ,तीव्र गुप्ता ,रवि सिंह, इरशाद अहमद,के द्वारा किया जा रहा है उद्घाटन मैच अनुभव इलेवन व नीरज इलेवन के बीच खेला गया अनुभव इलेवन की टीम ने 115 रन का स्कोर किया , नी नीरज इलेवन की टीम इसको चेस नहीं कर पाई फल स्वरुप अनुभव इलेवन ने उद्घाटन मैच जीता मैच का आंखों देखा हाल पारस्, आशुतोष पाल सिंह के द्वारा दर्शकों को सुनाकर हंसी से लोटपोट किया मैदान पर अधिक संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर क्षेत्रवासी वा खेल प्रेमी मौजूद रहे।