सड़क दुर्घटना में युवक की मौत दो सगे भाई गंभीर

रिपोर्ट/- विनोद कुमार दूबे संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

महुली थाना क्षेत्र के महुली -बस्ती मार्ग पर छितही पंजाब नैशनल बैंक व मरियम ममेमोरियल इंटर कालेज के मध्य बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,तथा दो अन्य घायल हो गए। घायल अताउल्लाह तथा सनाउल्लाह को आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाथनगर भेजा गया है।तीनों सगे भाई है। मृतक भगौतीपुर निवासी बस चालक इसरार अहमद का पुत्र है।मृतक अब्दुल्लाह 16 वर्ष चार भाइयों में सबसे छोटा था।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।मृतक के पिता इसरार अहमद के तहरीर पर स्थानीय थाना महुली में आरोपी बस चालक निवासी रूपीन थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर तथा बस मालिक गंगेश चौधरी निवासी शंकरपुर बनकटी थाना लालगंज जनपद बस्ती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!