रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव घर से करीब एक किमी दूर खेत में पड़ा मिला। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से कारतूस मिलने की बात पुलिस कह रही है जबकि कई घंटे बाद एक तमंचा भी झाड़ियों से बरामद हुआ। पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है जबकि यह बात ग्रामीणों के गले नहीं उतर रही है।
गौरतलब हो कि जनपद बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अटवा गांव निवासी उत्तम वर्मा (35) की पत्नी से किसी प्रेम प्रसंग को लेकर कहासुनी हुई थी। बाद हालात सामान्य हो गए थे। शाम को उत्तम अपनी पुत्री शिप्रा से यह कहकर निकला था पनीर लेने जा रहा है। लेकिन देर रात भर वह वापस नहीं आया। इसे लेकर परिजन गांववालों के साथ उसकी खोजबीन में लगे थे
एक किमी दूर पल्ला गुलरिहा गांव के पास खेतों में उत्तम का शव पड़ा मिलने की सूचना पर परिजन व पुलिस दोनों पहुंच गए।उत्तम की दहिनी कनपटी में गोली मारी गई थी। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक कारतूस मिला। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी आसपास कोई असलहा नहीं मिला। जिससे मामला पेचीदा हो गया।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाकर भी छानबीन की मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। लेकिन, शाम को करीब साढ़े 6 बजे पुलिस ने बताया कि एक तमंचा पास की झाड़ियों से बरामद हो गया है। मौके पर पहुंचे एएसपी उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने भी जांच पड़ताल की। मामला तब और उलझ गया जब उत्तम के 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा द्वारा पिता द्वारा आत्महत्या करने की तहरीर दी गई। एसओ विनोद यादव ने बताया कि परिजनों ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। छानबीन की जा रही है।
उत्तम की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि तमंचा झाड़ियों में मिला। लेकिन ग्रामीण इसे हत्या बता रहे हें। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उत्तम को आत्महत्या करनी थी तो वह घर से एक किमी दूर क्यों आया। सवाल यह भी है कि अगर उत्तम ने खुद को गोली मारी तो तमंचा भी मौके पर ही मिलता। उसे झाड़ियों में किसने पहुंचाया। इतना ही नहीं, लोगों का कहना है कि, मृतक के नाबालिक बच्चे से तहरीर ली गई जबकि घर में पत्नी व अन्य रिश्तेदार भी थे। फिलहाल, पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
पिछले पंचायत चुनाव में प्रधानी का चुनाव भी लड़ा था। ग्रामीणों के अनुसार, किसी महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर अक्सर उसके घर में कलह होती थी।