हमीरपुर में पत्नी ने पति को सिंघाड़ा काटने वाले बांका से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया

 

हिमांशु यादव
हमीरपुर संदेश महल समाचार
हमीरपुर में शराब के नशे में धुत्त पति की रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने उठा लिया सिंघाड़ा काटने वाला बड़ा चाकू और कर डाला उसका नृशंस कत्ल घटना यूपी के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे की है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया! दीवार पर खून के छींटे, पत्नी के चेहरे पर लाल धब्बे सब कुछ चीख-चीखकर कह रहा था कि कुछ भयानक हुआ है पुलिस के आने तक पत्नी शव से लिपटकर रोने का नाटक करती रही लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो सच उगल दिया हां मैंने ही इसे मारा रोज-रोज की मारपीट से तंग आ गई थी। बेटे राजेश ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया अब इस हत्याकांड के पीछे की पूरी कहानी पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी।

error: Content is protected !!