हरगांव पुलिस ने पैरामिलेट्री फोर्स के साथ किया रूटमार्च

संदेश महल
हरगांव सीतापुर— हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव
के चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए हरगांव पुलिस ने पैरामिलेट्री फोर्स के साथ नगर क्षेत्र का थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर पंचायत के आगामी 4 मई को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में हरगांव पुलिस ने पैरामिलेट्री फोर्स के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण करके संवेदनशील बूथों, पोलिंग स्टेशनों की समीक्षा की। थाना प्रभारी ने सभी लोगों से आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने की भी हिदायत दी। हरगांव फोर्स ने लखीमपुर रोड पर पिपरा वार्ड, मिल कॉलोनी सहित बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कालेज,गुरूदेवनगर लक्ष्मणनगर, जहाँगीराबाद, हरगांव ब्लाक होते हुए काजी टोला होकर सरांयपित्थू, तरपतपुर,जोशी टोला ,रामपुर बरौरा, होते हुए जलालीपुर वार्ड का ब्यापक भ्रमण किया।

error: Content is protected !!