धनंजय मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
विकास खंड सूरतगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचित कर किया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण का रथ सजाकर शोभायात्रा निकाली गई इसके उपरांत शाम को भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया।कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन के दौरान अपने बाल सखा भगवान श्री कृष्ण से सुदामा मिलने पहुंचे तो द्वारपालों ने उन्हें रोक दिया। जिस पर सुदामा का अभिनय कर रहे युवा कलाकार में अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो की दर पर सुदामा गरीब आ गया है का जीवंत अभिनय किया गया। जिसे देखकर मौजूद लोग राधा कृष्ण के जयकारे करने पर मजबूर हो गए।इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, रघुपति फिलिंग स्टेशन के मैनेजर अंकित सिंह राठौर,अशोक जायसवाल,अनिल वर्मा,दिलीप जयसवाल, विहिप नेता विनय वर्मा,शर्वेश सोनी राजेश जयसवाल,अतुल जयसवाल, रिंकू जैसवाल,सोमेश जयसवाल सहित तमाम कृष्ण भक्त मौजूद रहे।