रिपोर्ट/- संदीप शुक्ला महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को रात्रि 12बजे के बाद कपाट खुलते ही हर हर बम बम के उदघोष के साथ हाथों में गंगाजल लिए आस्था के जन समूह ने पहले जल चढ़ाने की होड़ के साथ जलाभिषेक के लिए कतार बद्ध होने लगे, भगवा वस्त्र पहने पद यात्रा कर फतेहपुर, सीतापुर उन्नाव कानपुर आदि, दूर दूर से आए हुए श्रद्धालू , लोधेश्वर महादेव पूरा भगवा शिवमय नजर आ रहा है,, शिव अभरण तालब के पास जमीन मे पडा बिजली का पोल श्रद्धालुओं को चोटिल कर रहा है,सभी अधिकारियो का आना जाना हो रहा है पर किसी की नज़र में नही आया,लोगों की माने तो है ये 6 महीने से पडा है, बिजली की लुका छुपी जारी रही शासन प्रशासन हर जगह पर अपनी नज़र बनाए हुए है जिस से किसी प्रकार कोई अनहोनी न होने पाए, उपजिलाधकारी रामनगर सुश्री तान्या अपनी टीम के साथ लगातार भ्रमण करती रही, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव मंदिर प्रांगण में कैम्प कर रहे हैं। सुरक्षा की कमान थानाध्यक्ष संतोष सिंह वा चौकी इंचार्ज महादेवा अपने हाथो से संभाल रहे है। पुलिस फोर्स की ड्यूटी प्वाइंट चेक किए जा रहे थे। श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी है।