अशोक अवस्थी
संदेश महल लहरपुर सीतापुर
सामान्य सीट पिछड़ा वर्ग की घोषित
तब कोई नहीं है टक्कर में अब फसे पुजारी चक्कर में
1995- OBC
2001- OBC
2006- OBC
2012- Junral
2017- OBC
2023- OBC
तमाम जद्दोजहद के बाद अंततः लहरपुर नगर पालिका की सीट पिछड़ा वर्ग के खाते में चली जाने पर पूर्व चेयरमैन हकीम खान की उम्मीदों पर पानी गिर गया है।अन्य प्रत्याशियों में जहां खुशी व्याप्त है वहीं हसीन खान के खेमे में मायूसी दिखाई दे रही है हालांकि हसीन खान द्वारा आपत्ति दाखिल करके अपना पक्ष रखा गया है आगे खुदा जाने हसीन खान सबसे मजबूत प्रत्याशी माने जाते थे उनका प्रधान जनसंपर्क जोर-शोर और उत्साह से चल रहा था हालांकि हसीन अभी निराश नहीं हुए हैं शायद पूर्व घोषित सामान्य सीट पूर्ववत हो जाए लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है।पूर्व सांसद कैसर जहां पूर्व प्रत्याशी जावेद अहमद रफीक अंसारी राम लखन जायसवाल सभी पिछड़े वर्ग से आते हैं तथा अपना भाग्य आजमा रहे हैं पूर्व चुनाव में सपा का सिंबल हाजी जावेद को मिला था उन्होंने वर्तमान वर्तमान एमएलसी जासमीर अंसारी को कड़ी टक्कर दी थी अब स्थिति बदली है।हालांकि हाजी जावेद का कहना है कि बड़े भाई हसीन खान के चुनाव न लड़ने से चुनाव में मजा नहीं आएगा लेकिन शासन और सरकार की मंशा सर्वोपरि होती है।हसीन खान के चुनाव न लड़ने से हिंदू मुसलमानों का एक बड़ा तबका मायूस हो गया है।