रिपोर्ट -घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
हाईस्कूल ,इन्टर बोर्ड परीक्षा में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने मारी बाजी—
संतकबीरनगर ।उत्तर प्रदेश हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के धनघटा तहसील मुख्यालय पर स्थित श्रीमती शंकर देई बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्र छात्राओं ने सर्बोत्तम अंक प्राप्त किया है। इन्टर मीडिएट की छात्रा रोशनी पुत्री परविंद ने 95, 2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टापर करते हुए अपने माता पिता विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। धनघटा क्षेत्र की चपरा पूर्वी की जिला टापर छात्रा रोशनी ने बताया कि उसका मुख्य उद्देश्य नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनने का है। छात्रा रोशनी ने बताया कि डॉक्टर बनना मेरी सोच है। इसके अतिरिक्त उक्त कालेज के प्रज्ञा पुत्री रणविजय सिंह 91%, शिखा पुत्री अरविंद 90%, सलोनी पुत्री प्रभुनाथ 89, 8%, समेत कुल 8 छात्राओं ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता क्षेत्र तथा कालेज का नाम रोशन किया है ।इसी क्रम में हाई स्कूल की छात्रा रविता पुत्री दीपनारायण 558/ 600 कृतिका राय 555/ 600 समेत दर्जनों छात्र छात्राओं सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर अपने कालेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज धनघटा के छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर अपने गुरूजन, माता पिता , विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट की छात्रा तृशा चौहान पुत्री रुदल चौहान 92% अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल के बोर्ड परीक्षा में रिया कशौधन पुत्री गोरखनाथ ने 95 ,67 आर्य गौड़ पुत्री नितिन 94, 5 आलोक प्रताप पुत्र विनोद 92 ,83 अंक प्राप्त कर क्षेत्र व कालेज में अपना नाम रोशन किया है।