अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
नगर पालिका परिषद के चुनाव में समर्थ और सक्षम प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद ने समर्थकों के साथ पर्चा भरा उन्होंने उप जिला अधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्र के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया राम लखन जयसवाल सलाहुद्दीन गौरी अपना परिचय भर चुके हैं। अभी पूर्व सांसद कैसर जहां का पर्चा भरना शेष बचा है कुल मिलाकर नगर पालिका का चुनाव बहुत उत्सुकता से देखा जा रहा है पूर्व सांसद कैसर जहां के उतरने से चुनाव दिलचस्प हो जाएगा।