हैंडपंप से निकला पानी हो जाता पीला,पीने से होता जुखाम

 

सुब्रत मिश्रा
करहल/मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के विकासखंड बरनाहल की ग्राम पंचायत डालूपुर में लगा सरकारी हेड पंप जिसका पानी हो जाता है 10 मिनट बाद पीला गांव के लोगों का कहना है कि इस हेडपंप के पानी को पीने के बाद जुखाम भी हो जाता है यह पानी पीने पर ऐसा लगता है जैसे कि इस पानी में ऑयल की मात्रा हो यह हैंड पंप गांव के समीप अजंट सिंह यादव पुत्र श्री सूबेदार सिंह निवासी ग्राम डालूपुर ब्लॉक बरनाहल जनपद मैनपुरी के यहां हेड पंप लगा हुआ है।

error: Content is protected !!