रिपोर्ट– घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीर नगर, संदेश महल समाचार
संत कबीर नगर। नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा क्षेत्र का विकास ही मेरा सपना है। सपने को साकार करने के लिए आप लोगों के आशीर्वाद की आवश्यकता है । नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क के दौरान ज्ञानमती दुसाध के पति मोती लाल दुसाध ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद मिला तो हैसर बाजार नगर पंचायत को एक आदर्श नगर पंचायत बनाया जाएगा। श्री दुसाध भारी समर्थकों के साथ गुरूवार को कई गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि कुरमौल, टेम्हा, धनघटा, हैसर बाजार में जनसंपर्क के दौरान सर्व समाज के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है ।गांव में बिजली आवास सड़क पेयजल पेंशन समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं से कोई भी वंचित नहीं रहने पाएगा। सभी को निशुल्क आवास पेंशन पेयजल समेत अन्य सुविधाएं दिलाई जाएगी। ज्ञानमती दुसाध के पति मोती लाल दुसाध ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में मैंने इस क्षेत्र में बहुत से अधूरे कामों को पूरा किया है इसलिए मेरा हैसर बाजार धनघटा नगर पंचायत के क्षेत्र से काफी लगाव है। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी सड़कें सकरी हैं, चार पहिया वाहन घर से संपर्क मार्ग तक नहीं जा पा रहे हैं। आप लोगों का आशीर्वाद मिलने पर उनका चौड़ीकरण कराया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान रमेश तिवारी, टीएन मिश्रा रामसरीक यादव ,संदीप, पप्पू ,सीताराम, नीलम, सूरसती, राजमती ,सविता, राधिका देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।