होली परिक्रमा मेले में दुकान लगाने के लिए नहीं मिल रही अनुमति

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

होली परिक्रमा मेले के आयोजन समिति की बैठक संपन्न हो गई है, लेकिन मेले की तैयारियों पर जिम्मेदार अफसर गंभीर नहीं है। मेले में कई जिलों से आने वाले दुकानदार अनुमति के लिए भटक रहे है। न तो एसडीएम न ही ईओ कोई सही जवाब दे रहे हैं। इससे परेशान होकर शनिवार को व्यापारियों ने ईओ को शिकायती पत्र सौंपा।
हर वर्ष फाल्गुन मास की अमावस्या से परंपरागत रूप से शुरू होने वाले धार्मिक होली परिक्रमा मेले के आयोजन पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। जिम्मेदार अफसर यहां पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को न तो अनुमति दे रहे है, न ही उनको कोई जवाब दे रहे है।स्वराज्य मेला दुकानदार कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश दीक्षित की अगुवाई में रामप्रसाद,आशीष, मोहम्मद रफी, शिशुपाल, समीउद्दीन, रामनरेश,सूरज, बाबू मंसूर अहमद आदि मेला दुकानदारों ने होली परिक्रमा मेला के सचिव-ईओ आरपी सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। जिसके जरिए दुकान लगाने के लिए अनुमति मांगी। किंतु टालमटोल के ढर्रे पर कार्य कर रहे है।

error: Content is protected !!