रिपोर्ट- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार
होली के हुड़दंग के बीच कई परिवारों की खुशियां छिन गई सड़क हादसे में छह की दर्दनाक मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल हुए। लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह सड़क हादसे मिश्रिख, महोली व हरगांव इलाके में हुए है।
महोली
महोली-बड़ागांव मार्ग पर दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हुई। हरदासपुर के पास हुए इस हादसे में दो युवकों की मौत हुई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों में बड़ागांव निवासी इमरान व कलवारी में रहने वाला पुनीत शामिल है। वहीं बड़ागांव के मोनू व जिब्राइल और दूसरी बाइक पर सवार अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर पांच युवक सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
मिश्रिख
मिश्रिख-नैमिषारण्य रोड पर हुए हादसे में चंद्रावल निवासी में कुसेन्द्र पुत्र भरत व मिश्रिख़ कस्बे के स्टेशन रोड निवासी अनूप पांडेय गांव धर्मापुर के पास हादसे का शिकार हो गया। बाइक की टक्कर से कुसेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अनूप को मिश्रिख़ सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं देर शाम आंट के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर तेलियानी निवासी रितेश की मौत हो गई। एक अन्य हादसे में गांव अटवा निवासी प्रेम की जान चली गई।
हरगांव
गांव करतारपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। बाइक सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा हरगांव-लहरपुर रोड पर हुआ। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहा है।