02 से 08 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता जागरूकता अभियान

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार मा0 जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाये जाने सम्बंधित बैठक आहूत की गयी। जिसके अंतर्गत समस्त विद्यालयों में स्वच्छता से संबंधित प्रभात फेरी, समस्त तहसीलों एवं ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता जागरूकता शिविर तथा समस्त विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश विकास गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह व शिक्षा विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!