हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव के रजवा़ना रोड़ स्थित मोहल्ला हथियापोर व चौधरी के सर्व समाज के लोगों द्वारा 7 दिवसीय कथा का आयोजन किया गया, कथा से पूर्व 101 कलश धारी महिलाओं बालिकाओं ने सर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली, कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य एवं चेयरमैन प्रतिनिधि अकबर कुरैशी ने बालिकाओं के सर पर कलश रखकर यात्रा का शुभारंभ किया।यात्रा में परिक्षित बने पवन शाक्य अपनी पत्नी संगीता के साथ सर पर भागवत पुराण रख कर चल रहे थे। कलश यात्रा राजवाना रोड़ से शुरू होकर मोहल्ला जगत नगर, घंटाघर, थाना कोतवाली , पुराना अस्पताल मुख्य बाजार होती हुई मोहल्ला कबीरगंज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर पहुंची जहां से वापस राजवान रोड़ स्थित कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई, कथा वाचक पूनम शास्त्री ने बताया एक सप्ताह तक कथा का आयोजन किया जाएगा, कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन होगा। इसी मौके पर सुशील उर्फ बबलू रायजादा, सुमित शाक्य, विनय कुमार, राकेश कुमार, कन्हाय्य शाक्य, सुनील कुमार शाक्य, नीतू कुमार शाक्य, बंटू शाक्य, केशव शाक्य, देव कुमार, रमेश चंद्र शाक्य, महावीर शाक्य, राजेंद्र वर्मा, डॉ0 जे एस राजपूत आदि समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।