रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी कलेक्ट्रेट पर अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों ने 1100 पद अनुसूचित जाति शिक्षक भर्ती में जनजाति के अवशेष पदों का अनुसूचित जाति में समायोजन करने के संबंध में अन्य- अन्य जनपद जिसमे मैनपुरी, मथुरा ,फर्रुखाबाद,आगरा, अलीगंज, मेरठ, गाजीपुर, कानपुर, बरेली,अयोध्या,मुरादाबाद आदि जनपदों से अभ्यार्थियों ने जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।की 69000 शिक्षक भर्ती में आयोजित कराई गई सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में सरकार द्वारा निर्धारित उत्तीर्णताक (60/65) प्रतिशत के अनुसार लगभग 146000 अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है! उसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा भर्ती का विज्ञापन जारी किया! जिसमें सभी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने आवेदन किया इसके बाद विभाग द्वारा रिक्त पदों के सापेक्ष जिला आवंटन सूची जारी की गई! जिसमें अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित पदों के सापेक्ष लगभग 1100 पद रिक्त रहे गये हैं! उक्त के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करते हुए अवगत कराना है! कि शासनादेश सं0 2546/79-वि-01-07-01 (क) 49-2007,लखनऊ 10 दिसंबर,2007 की धारा (3) के अनुसार यदि किसी भर्ती में यथास्थित अनुसूचित जन जाति या अनुसूचित जातियों से संबंधित कोई उपयुक्त अभ्यार्थी उपलब्ध ना हो वहां ऐसी भर्ती मैं उसके लिए आरक्षित रिक्त यथास्थिति अनुसूचित जातियों या अनुसूचित से संबंधित पद युक्त अभ्यर्थियों में से भरी जा सकती है कुछ अनुसूचित जाति के अभ्यार्थी अगली सूची दसमलव कुछ अंशों से वंचित उच्च गुणांक वाले सूची की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अति शीघ्र चयन सूची जारी करके काउंसलिंग आयोजित कराने का आश्वासन व समाचार मिलता रहा।अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों के उपलब्ध ना होने की दशा में रिक्त रह गए अब शेष पदों को अनुसूचित जाति में समायोजित करते हुए अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों भरे जाने के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को अभ्यर्थियों ने दिया ज्ञापन।
इस मौके पर विकास कुमार, रमेश कुमार, शशी कुमार, सुनील कुमार, राजीव कुमार, संतोष कुमार, गोविंद कुमार, अंकित कुमार, ब्रजकिशोर समस्त अनुसूचित जाति के चयनित अभ्यर्थी मौजूद रहे।