1140लीटर अवैध शराब सहित पैंतालीस अभियुक्त गिरफ्तार

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम व कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में को जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान कुल गयारह सौ चालीस लीटर अवैध शराब,सात भट्टी सहित पैंतालीस अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

1. थाना सकरन- 340 ली0 अवैध शराब, 01 भट्ठी सहित 16 अभियुक्त गिरफ्तार।
2. थाना मिश्रिख- 120 ली0 अवैध शराब, 02 भट्ठी सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार।
3. थाना थानगांव- 40 ली0 अवैध शराब, 01 भट्ठी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
4. थाना संदना- 100 ली0 अवैध शराब, 02 भट्ठी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
5. थाना लहरपुर- 80 ली0 अवैध शराब, 01 भट्ठी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
6. थाना नैमिषारण्य- 120 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
7. थाना महोली- 80 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
8. थाना इ0सु0पुर- 40 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
9. थाना कमलापुर- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
10. थाना अटरिया- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
11. थाना कोतवाली नगर- 20 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
12. थाना रामकोट- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
13. थाना तालगांव- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
14. थाना सदरपुर- 40 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
15. थाना बिसवां- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
16. थाना खैराबाद- 40 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
17. थाना पिसावां- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

error: Content is protected !!