1165 पंचायतों में 115 स्नातक 54 परास्नातक 20 निरक्षर 470 पांचवीं पास बनें प्रधान

 

रिपोर्ट- उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

पंचायत चुनाव में 1165 ग्राम पंचायतों में से 52 पंचायतों के मतदाताओं ने निरक्षर प्रधान चुने हैं। इसमें पसगवां ब्लॉक सबसे टॉप पर है, जहां की 20 ग्राम पंचायतों में निरक्षर प्रधान चुने हैं। वहीं निघासन ब्लाक में भी 11 प्रधान निरक्षर हैं, तो 115 ग्राम पंचायतों के प्रधान स्नातक तक पढ़े हैं, 54 ग्राम पंचायतों के प्रधानों के पास परास्नातक की योग्यता है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम पंचायतों का गठन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है।12 मई 2021 को शपथ ग्रहण कराए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर जिला पंचायत राज विभाग ने नवनिर्वाचित प्रधानों का डेटा भेज दिया है, जिससे प्रधानों के शपथ ग्रहण की औपचारिकताएं पूर्ण कराई जा सके।
विभाग द्वारा तैयार किए गए डेटा के मुताबिक, बिजुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत भीरा में निरक्षर प्रधान निर्वाचित हुए हैं। कुंभी ब्लॉक की ग्राम पंचायत उमरिया, राजगढ़, परासन, देवरिया समेत सात ग्राम पंचायतों में निरक्षर प्रधान बने हैं। लखीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बैरागर, छाउछ, केशवपुर गुरेला, मूसेपुर खुर्द के प्रधान निरक्षर हैं। मोहम्मदी ब्लॉक की ग्राम पंचायत अजेहरा के प्रधान भी निरक्षर हैं। नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गौरिया भीलम, निजामपुर नकटी, त्रिकोलिया के प्रधान भी निरक्षर हैं, जबकि निघासन ब्लॉक की ग्राम पंचायत बल्लीपुर, छेदुई पतिया, ढखेरवा खालसा समेत कुल 11 ग्राम पंचायतों के प्रधान निरक्षर हैं। पलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत ध्यानपुर, मुरारखेड़ा कालोनी और पुरैना में निरक्षर प्रधान निर्वाचित हुए हैं। अकेले पसगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत बचगवां, भजनपुर, ढखौरा, ककराही, इब्राहिमपुर, खूंटी खुर्द समेत 20 ग्राम पंचायतों में निरक्षर प्रधान चुने गए हैं। ऐसे ही फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत नरहर और रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत पढुआ के प्रधान भी निरक्षर ही हैं।
1165 ग्राम पंचायतों में से 169 ग्राम पंचायतों के प्रधान स्नातक या परास्नातक की योग्यता वाले हैं। 115 ग्राम पंचायतों के प्रधान स्नातक तक पढ़े हैं, जबकि 54 ग्राम पंचायतों के प्रधान परास्नातक की योग्यताधारी हैं। इनमें से करीब पांच प्रधान वकील भी हैं।सबसे ज्यादा प्रधान पांचवीं पास योग्यता वाले नवनिर्वाचित प्रधानों में सबसे ज्यादा पांचवीं पास प्रधान बने हैं, जिनकी संख्या करीब 470 है। इसके अलावा आठवीं, 10वीं और 12वीं पास प्रधान बने हैं।

 

error: Content is protected !!