13 अगस्त को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर खीरी विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने के लिए गत दिवस अपर जिला जज-द्वितीय/नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव-प्रथम व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र गौतम ने सभी थानाध्यक्ष व पैरोकारों के साथ बैठक की।
बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों एवं पैरोकारों को अपर जिला जज-द्वितीय/नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव-प्रथम ने 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए चिन्हित किये गये वादों में सम्बन्धित न्यायालयों द्वारा जारी की। नोटिस/सम्मन को शत-प्रतिशत तामीला सुनिश्चित कर जारी नोटिस / सम्मन की तामिला/अदम तामीला की आख्या समय से सम्बन्धित न्यायालय को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया। उपस्थित पैरोकारों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सम्बन्धित न्यायालयों द्वारा जारी किये गये नोटिस / सम्मनों को प्राप्त कर समय से सम्बन्धित थानों में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली ‘राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
बैठक में अपर जिला जज-द्वितीय/नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव-प्रथम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र गौतम, एवं थानाध्यक्षों एक पैरोकारों द्वारा उपस्थित होकर भाग लिया।

error: Content is protected !!