137 अवैध नशीली गोली के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश यादव मय फोर्स द्वारा हलुआ मार्ग से चेतरा जाने मोड़ के पास से अभियुक्त श्रीप्रकाश वर्मा उर्फ खोड़े पुत्र रामअवतार निवासी चेतरा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को 137 अवैध नशीली गोली (अल्प्राजोलम) के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

श्रीप्रकाश वर्मा उर्फ खोड़े पुत्र राम अवतार निवासी चेतरा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती
बरामद माल का विवरण
137 अवैध नशीली गोली (अल्प्राजोलम)

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 54/04 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पैकोलिया बस्ती
2. मु0अ0सं0 579/09 धारा 379/411 आईपीसी थाना सोनहा बस्ती
3. मु0अ0सं0 356/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना पैकोलिया बस्ती
4. मु0अ0सं0 357/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पैकोलिया बस्ती

5. मु0अ0सं0 746/17 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना पैकोलिया बस्तीअभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि मैं नशीली दवा का सेवन करता हूं तथा नशीली गोली व मादक पदार्थ चोरी छिपे बेचकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। अभियुक्त श्रीप्रकाश वर्मा उर्फ खोड़े पुत्र रामअवतार निवासी चेतरा थाना पैकोलिया का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसका एचएस संख्या 40A है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
उप निरीक्षक रमेश यादव , का 0 अभिषेक सिंह , का0 आशीष चौहान थाना पैकोलिया जनपद बस्ती

error: Content is protected !!