वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय में हुआ चयन,नगर में हर्ष
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- नगर के सदर बाजार निवासी डॉ.विवेक कुमार ने गौरवान्वित किया है।उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है।उनका भारत सरकार के वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय में कनिष्ठ परीक्षक व्यापार चिन्ह एंव भौगौलिक उपदर्शन के पद पर सफलता मिली है।उन्हें परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल हुई है।डॉ.विवेक के पिता छेदालाल पूर्व सैनिक हैं एंव मां विमला देवी गृहणी हैं।डॉ.विवेक ने प्रारंभिक शिक्षा नगर से,स्नातक कानपुर से,एलएलबी एलएलएम एंव पीएचडी की डिग्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से ली है।यूजीसी की नेट एंव जेआरएफ की परीक्षायें भी उत्तीर्ण की है।यूपीएससी की तैयारी बिना किसी कोचिंग सेंटर के घर पर ही की है।उनकी स्वलिखित पुस्तक वूमेन इम्पोवरर्मेंट एंव लॉ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।डॉ.विवेक के चयन पर परिजनों व नगर में खुशी का माहौल है।