14 फरवरी से समस्त शैक्षणिक संस्थान कोरोना गाइडलााइन्स के साथ खुलेगें- डीएम

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा अगवत कराया गया कि अपर मुख्य सचिव, गृह (गोपन), अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश के क्रम में कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत शासन द्वार कतिपय छूट प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि समस्त जीम खुले रहेगें एवं स्वीमिंग पूल/वाटर पार्क पूर्व की भॉति बंद रहेगें। रेस्टोरेन्ट/होटल के रेस्टोरेन्ट/फुड ज्वाइन्टस एवं सिनेमा हॉल अपनी क्षमता के साथ संचालित होगें। इसमें भी कोविड हेल्पडेस्ट स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नर्सरी/कक्षा-1 से लेकर समस्त शैक्षणिक संस्थान कोरोना गाइडलाइन यथा मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना एवं समय-समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए दिनांक 14 फरवरी 2022 से अग्रिम आदेशो तक खुले रहेगें। समस्त सरकारी कार्यालय/निजी कार्यालय पूरी उपस्थिति के साथ कार्य करेगें एवं कार्यालय में कोविड हेल्पडेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाएगा।

error: Content is protected !!