15 जुलाई मैनपुरी भ्रमण पर आ रहे मंत्री जयवीर सिंह

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 15 जुलाई को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री प्रातः 09.15 बजे से अपरान्ह 01.30 बजे तक शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रॉसिंग करहल रोड पर जन-समस्याओं की सुनवाई करेंगे, अपरान्ह 01.35 बजे महाराणा प्रताप चौक पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, नगर पालिका अध्यक्षा संगीता गुप्ता के द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, अपरान्ह 02.05 बजे अमन इण्टरनेशनल स्कूल धीरेन्द्र स्टोर भॉवत रोड पर महासचिव, गतका एसो. स्निग्धा सिंह के द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे तद्परांत अपरान्ह 02.30 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!