निर्वस्त्र मजदूर महिला का शव नहर में पड़ा मिला हत्या की आशंका

 

रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

महिला मजदूर का निर्वस्त्र शव नहर में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पति से आए दिन होने वाले विवाद को लेकर हत्या की आशंका जता रहे है।
मामला जनपद बाराबंकी के नगर कोतवाली अंतर्गत लालपुरवा गांव का है। गांव के किनारे से सतरिख रजबहा गुजरा है। जिसके बगल में ही शालीमार मन्नत की बहुमंजिला इमारतें बन रही है। इसी बहुमंजिला इमारत में बहराइच के महसी थाना क्षेत्र के मजूदर काम करते है। जहां पर जितेंद्र अपनी पत्नी प्रमीना (40) व छोटे भाई के साथ झुग्गी बनाकर रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक तो महिला के अनैतिक व्यवहार को लेकर अक्सर महिला उसके पति व देवर में विवाद होता था।
इसी बात को लेकर एक बार फिर शुक्रवार की रात विवाद हुआ था। शनिवार को सुबह महिला मजदूर का शव नहर में पड़ा मिला। मामले में पड़ोसी महिला की हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात कर रहे है। सूचना मिलते ही मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज अंकित त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद शहर कोतवाल सुरेश पांडेय भी पहुंचे।
महिला के शव को बाहर निकलवाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय ने बताया कि नहर में पैर फिसलने से पानी में डूबकर महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!