रिपोर्ट
विपिन बिहारी लाल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
जनपद लखीमपुर-खीरी के दस मेडिकल छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है,सात परिवारों ने दर्द बांटते हुए सरकार से बच्चों के सकुशल वतन वापसी की गुहार लगाई है। तीन परिवार ने जानकारी देने से इनकार कर दिया है।बच्चों के मुश्किल हालात में फंसे होने से परिजन मायूस हैं। उनके गले से निवाला तक नहीं उतर रहा है।वीडियो कॉल के जरिये ही वह अपने लाडलों का चेहरा देख पा रहे हैं, जिनमें से कुछ बेहद मुश्किल हालात में हैं तो कुछ सामान्य, लेकिन कमोबेश हर पीड़ित परिवारों का दर्द एक सा है।