खेत पर पिता को खाना देने गए किशोर पर तेंदुए ने किया हमला मौके पर मौत

रिपोर्ट
दियंश कुमार वर्मा
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

धौरहरा क्षेत्र के साहब दीन पुरवा में खेत में काम कर रहे पिता को खाना देने के लिए गए 13 वर्षीय बेटे पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चकदहा गांव के चमारनपुरवा निवासी पुतान के पुत्र बृजेश के शिकार के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे किन्तु तेंदुए ने जगह बदल ली थी।रविवार को साहबदीन पुरवा निवासी नेक राम भार्गव सुबह खेत में काम करने के लिए गए थे।और उसका 13 वर्षीय पुत्र चंदन सुबह पिता को खाना देने खेत गया।वापस घर जाने के दौरान वह गन्ना के खेत में पत्ती तोड़ने लगा। इसी बीच वहां बैठे तेंदुए ने किशोर पर हमला कर दिया। किशोर की चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर शोर मचाते हुए आ गए, तब तेंदुआ बच्चे को छोड़ कर गन्ने के खेत में भाग गया। घटना में गंभीर रूप से घायल किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी अनिल शाह ने बताया कि खेत में किशोर पर तेंदुआ ने हमला किया जिससे उसकी मौत हुई है। मौके पर तेदुए के पदचिह्न मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। निगरानी के लिए खेत में भी कैमरे और पिजरे लगाए जाएंगे।