जेपी रावत
संदेश महल समाचार
गरीब कन्याओं की शादी में एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इस घोषणा को अमल में लाने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बाराबंकी,आगरा, इटावा,मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रहने वाले गरीब लड़कियों की शादी के लिए सरकार के द्वारा एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं।
खबर के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में एलान किया था की राज्य में गरीब कन्याओं की शादी में एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
गौरतलब हो कि नए वित्तीय वर्ष 2022-23 में जो शादियां होंगी उसमे गरीब लड़कियों को सरकार के द्वारा एक लाख रुपये आर्थिक मदद के रूप में दिया जायेगा। शादी अनुदान योजना में शादी के 90 दिनों तक आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन के लिए वेबसाइट : http://shadianudan.upsdc.gov.in/
आवेदन के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवेदक का पहचान पत्र,बैंक खाता,मोबाइल नंबर,आवेदक का शादी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो। अधिक जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।