दिवरई में बुखार से दूसरी मौत, प्रशासन मौन

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

कुरावली मैनपुरी जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली के करीब बसे गांव दिवरई में बुखार से दूसरी मौत हो गई। गांव में फैले बुखार के कारण घर-घर चारपाई पड़ी हुईं हैं।वहीं प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए है।ग्राम प्रधान समेत गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप भी लगाए है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली के करीब बसे गांव दिवरई का है जहां पर चार दिन पहले एक महिला की मौत हो गई थी। बताया गया कि महिला की मौत डेंगू बुखार के चलते हुई।लेकिन ये बात आज तक स्वास्थ्य विभाग ने साफ जाहिर नहीं किया। महिला की मौत से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची तो मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ.ए.के.पांडेय,उपजिलाधिकारी कुरावली अनूप कुमार,कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक मुनेन्द्र चौहान ने बीमार लोगों की जांच करते हुये दवा वितरित की थीं। जांच के दौरान कुरावली में संचालित सिटी पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिसमें ज्यादातर जांच रिपोर्टों में डेंगू बुखार की जांच रिपोर्ट दी गई थी। जिसपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ ए के पांडेय में संचालित सिटी पैथोलॉजी लैब को सीज करा दिया। गांव में उस समय 118 मरीज बीमार थे। जिसके बाद गांव में प्राथमिक विद्यालय परिसर में अस्थाई अस्पताल खोल दिया गया। एटा में उपचार करा रहे 18 वर्षीय युवक ओमकार उर्फ गुड्डू पुत्र शैतान सिंह की बुखार से मौत हो गई। जिसके बाद रविवार को कोई भी स्वास्थ्यकर्मी गांव में बीमार पडे ग्रामीणों की खबर लेने तक नहीं पहुंचा ग्रामीण प्राइवेट चिकित्सकों से उपचार कराने को विवश है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महाराज सिंह,ओमकार,अश्वनी,शिशुपाल, मनोज कुमार,सुरेन्द्र कुमार,शिवपाल सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में वह अपनी परेशानी किससे कहें।इस संबंध में कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ मुनेन्द्र सिंह चौहान से बात की गई तो बताया गया कि गांव दिवरई में डेंगू का एक भी मरीज नहीं निकला है। बुधवार को 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट आनी वाकी है।