रिपोर्ट
जेपी रावत
बांदा संदेश महल समाचार
आशिक मिजाज प्रधान प्रेमिका के घर आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर पिट गये।आपत्तिजनक हालत में घर से दूसरे सदस्यों ने देखा तो कमरे की कुंडी बंदकर शोर मचा दिया। ग्रामीण जुट गए और प्रधान की घरवालों ने जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह जान बचाते हुए छत से कूद भाग निकले। जिस घर में घुसे थे, उस समय उसकी दूसरी पत्नी ने थाने में तहरीर देकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
शादीशुदा प्रेमिका ने परीजनो पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
अतर्रा थाना क्षेत्र के ब्लाक महुआ के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरे पति ने दो शादी की हैं। दूसरी पत्नी के गांव के ग्राम प्रधान से अवैध संबंध हैं।रात्रि का समय देखकर ग्राम प्रधान घर में दाखिल हो गए। सौतन के साथ प्रधान को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो देवर और बेटे को बुला लिया। और घर में बाहर से कुंडी बंद कर ग्रामीणों को बुला लिया। बाहरी दरवाजे बंद होने के कारण प्रधान छत से कूदकर भाग निकले।भागते समय जानमाल की धमकी भी दी है।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि दोनों ही ओर से तहरीर मिली है। मामला प्रेम प्रसंग का आ रहा है। एनसीआर दर्ज कर ली गई है।आगे मामले में कार्रवाई की जाएगी।