हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
- जनपद मैनपुरी में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 17 जून को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, पर्यटन मंत्री प्रातः 09.15 बजे सियाराम फिलिंग स्टेशन फर्दपुर रोड नगला कवर में डा. बृहमनन्द पाल के द्वारा सियाराम फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे, प्रातः 09.40 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रॉसिंग करहल रोड पर जन-समस्याओं की सुनवाई करेंगे, अपरान्ह 01.10 बजे कृष्णा मैरिज हॉल स्टेशन रोड पर नरेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा नामकरण संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, अपरान्ह 01.35 बजे ब्लॉक सभागार मैनपुरी में कविता राठौर के द्वारा लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेगें, अपरान्ह 02.30 बजे गड़िया बेवर में पूर्व विधायक बेवर शिवराज सिंह चौहान के आवास पर जायेंगें तदोपरांत अपरान्ह 02.45 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।