रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बेवर अंतर्गत ग्राम-गग्गरपुर निवासी मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग लड़की के घर मे घुस कर पांच माह पूर्व बलात्कार करने वाले तीन लड़कों के खिलाफ थाना बेवर में तहरीर, देकर शिकायत की है। लड़की के गर्भवती होने के बाद खुला मामला
मामला जनपद-मैनपुरी के थाना-बेवर के अन्तर्गत मौजा-मल्लामई के ग्राम-गग्गरपुर से संबंधित है।इस गांव की एक मानसिक रूप से कमजोर सत्रह वर्षीय लड़की सोनी पाल (बदला हुआ नाम) के घर में घुस कर गांव के तीन लड़कों में (मंजीत,अमरदीप पुत्रगण कैलाश) एवं (अमरेन्द्र पुत्र राजवीर) ने पांच माह पूर्व सामूहिक बलात्कार किया, लड़की की माँ जीवित नही हैं।घटना के दिन घर के लोग बाहर थे।अवसर पाकर तीनों नामजद आरोपी घर का दरवाजा बंद कर उसी के घर के भीतर सामूहिक दुराचार किया। आरोप है कि तीनों नामजद आरोपी शारीरिक शोषण करते रहे। 12 दिसंबर 2021 को लड़की के पेट में दर्द हुआ,तबीयत बिगड़ी तो पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली आशा वर्कर मंजू देवी मौके पर पहुंची तो उन्होने कहा कि पीड़िता गर्भवती लग रही है।आशा वर्कर और नर्स ने फॉर्म पर पीड़िता के पिता का अंगूठा लगवाकर गर्भपात कर दिया।मामले की शिकायत पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि पीड़ितों को पुलिस शिकायत की सूचना मिलने पर सभी आरोपी फरार है।