18 वर्षीय युवती के साथ पहले दुष्कर्म फिर निकाह अब भाग निकला आरोपी

विमलेश पांडेय
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

जनपद लखीमपुर-खीरी अंतर्गत निघासन क्षेत्र के एक गांव में तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने सप्ताह बाद दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म का खुलासा होने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने निकाह का वादा किया था। इस बात पर पीड़िता के परिवार वाले कार्रवाई न करने के लिए राजी हो गए थे।
18 वर्षीय युवती ने बताया कि 25 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे वह घर से बाहर गई थी। इसी बीच घर के सामने रहने वाले युवक ने उसे दबोच लिया और तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता जब थाने पहुंची तब कुछ लोगों के सामने आरोपी युवक ने निकाह करने का वादा किया।
दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।पीड़िता के घर वालों ने बारात का पूरा इंतजाम किया, लेकिन आरोपी युवक फरार हो गया। पीड़िता थाने पहुंची और युवक इलियास के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीओ संजयनाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्तार कर चालान जेल रवाना किया जाएगा।

error: Content is protected !!