18 वर्ष से कम आयु के अवयस्कों को तम्बाकू का सेवन हानिकारक – दीक्षा श्री

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा व वृन्दावन बाल विकास परिषद की मातृशक्ति इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भारत को तम्बाकू मुक्त करने हेतु विशेष अभियान की शुरूआत के. आर. मेमोरियल पब्लिक स्कूल वृन्दावन में की गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा श्री ने मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलन कर किया ।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा श्री ने कहा कि 18 वर्ष से नीचे के अव्यस्कोें को तम्बाकू का सेबन हानिकारक है। तम्बाकू अनेक बीमारियों को जन्म देता है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आम जनता को मिलने वाली नि:शुल्क सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बाल विकास परिषद मातृशक्ति शाखा की संरक्षिका प्रतिभा शर्मा एडवोकेट ने बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) की जानकारी के साथ-साथ चाइल्ड हेल्प लाइन व वोमैन हैल्प लाईन व 1090 ,1098, 112 ,181 को बच्चों को नोट कराएं, ताकि विषम परिस्थितियों में बच्चे इन हेल्पलाइन नंबर के सहारे अपराधियों पर भी अंकुश लगा सकें। देवकीनन्दन शर्मा ने विभिन्न कहानियों के माध्यम से कानून संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को कभी भी अपने साथ घटित अप्रिय स्थिति से अपने माता-पिता और गुरुजनों को अनभिज्ञ नहीं रखना चाहिए बल्कि तत्काल इसकी जानकारी देनी चाहिए, ताकि अप्रिय स्थिति के दुष्परिणाम को रोका जा सके। माया शर्मा ने पारिवारिक विवादों को समाप्त करने पर जोर दिया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। साथ ही कार्यक्रम में जागरूकता का परिचय देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक उदय राम बघेल,प्रधानाचार्य इन्दरसिंह, सृष्टि अग्निहोत्री,आशीष शर्मा, जितेन्द्र गौतम, विष्णु गोला, मोर मुकुट बघेल आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मातृशक्ति शाखा की अध्यक्षा नीमा अग्रवाल ने किया।

error: Content is protected !!