रिपोर्ट
कार्यालय
कुशीनगर संदेश महल समाचार
भठही बुजुर्ग गांव के निकट गन्ने के खेत में एक आठ वर्षीय बालक का शव मिला। खेत में चारा काटने गई महिलाओं ने देखा तो शोर मचाया। शव की हालत देख परिजनों ने हत्या की आशंका का आरोप लगाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के भठही बुजुर्ग के टोला विशुनपुरा निवासी शारदा चौहान का आठ वर्षीय पुत्र राजन चौहान दोपहर से ही घर से गायब था। उसका शव गांव के बगल में ही गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थिति में मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद प्रधान पति सहित तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।जांच के लिए डाग स्क्वायड के साथ पुलिस व फॉरेंसिक पहुंच गई है।