बन्धुपुर में जर्जर तार कई पोल से गायब,तार लगाने की मांग पर मिला आश्वासन

रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

जिले के नाथनगर महुली क्षेत्र के बन्धुपुर में वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण जर्जर तार को बदलकर नए सुरक्षित तार के लिए आये दिन भटक रहे हैं।लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।वर्षों से क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम दुसाध इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जुटी हुई है। बयाते चले है कि श्यामा प्रसाद दुसाध के घर के सामने खड़े पोल पर व रामजियावन दुसाध, रतिभान,शैलेन्द्र कुमार दुसाध,कर्महुसेन खान तथा सुदामा के घर खड़े पोल से गांव में लगे वर्षों पुराना जर्जर तार तक नही है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।बन्धुपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम दुसाध ने जर्जर तार को बदलकर मजबूत व सुरक्षित तार लगाने की विद्युत विभाग से मांग की है।उन्होंने बताया कि गांव के बाहर सौभाग्य योजना व गांव के अन्दर वर्षों पुराना विधुत सप्लाई है।लेकिन सब बेमतलब सावित हो रहा है। गांव में पुराना जर्जर तार बार बार टूटकर गिर रहा है।जिससे गांव के लोग खतरे से खेल रहे हैं।इस सम्बंध में विद्युत विभाग को बार बार सूचित करने के बाद भी विद्युत विभाग कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है।मौखिक आश्वासन की घुट्टी दिया जा रहा है।इस लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा।इस संबंध में बात किये जाने पर हरिहरपुर जेई अश्विनी पांडेय ने बताया कि महुली में तार लग रहा है।यहां से खाली होने के बाद बन्धुपुर में जर्जर तार बदल दिया जाएगा।जर्जर तार बदलने के लिए बन्धुपुर की क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम दुसाध का प्रार्थना पत्र मिला है।ग्रामीण रमेश चंद्र, अनिल कुमार, जोखूराम, ब्रह्मप्रकाश, लालचन्द्र दुसाध, रामचन्द्र दुसाध,छोटेलाल, हरिश्चन्द्र दुसाध इंद्रजीत दुसाध,सहित अन्य लोगों ने जर्जर तार को बदलने की मांग की है।