भोगांव में हुआ खाटू श्याम भजनो का संध्या कार्यक्रम भक्त हुए मनमोहित

भोगांव में हुआ खाटू श्याम भजनो का संध्या कार्यक्रम भक्त हुए मनमोहित

 हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी जनपद के कस्बा भोंगाव में पड़ुआ रोड स्थित शांति गार्डन में आशीष पाठक के तत्वाधान में नगर में खाटू श्याम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ भजन गायक प्रखर लोहिया के भजनों पर सुबह तक भक्त जमकर नाचे बिरंगे फूलों व गुब्बारों और रंगीन रोशनी से दरबार को खूब दुल्हन की तरह सजाया गया था। दरबार में अखंड ज्योति छप्पन भोग एवं बाबा का भव्य दरबार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।खाटू श्याम बाबा का दरबार देखकर भक्त चकित और मनमोहित हो गए कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज दीक्षित व ब्लाक प्रमुख कश्मीर सिंह लोधी ने खाटू श्याम की पवित्र जोत जलाकर की नगर में आचार्य देवेंद्र दीक्षित व राजेश चौहान ने खाटू श्याम का पूजन कराया जिसमें आगरा से आए गायक प्रखर लोहिया ने सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं लगे कुटिया भी गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे खाटू वाले का दरबार प्यारे लगे। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज दीक्षित का जोरदार स्वागत किया गया खाटू श्याम बाबा का दरबार एक चकित आकर्षणकेंद्र बन गया भक्तों ने जमकर आनंद और ड्रांस भी किया!