201 दीपों को प्रज्वलित कर पूरनपुर विद्यालय ने अनेकता में एकता का दिया संदेश

बाराबंकी संदेश महल समाचार
जनपद बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज का पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरनपुर में ग्राम प्रधान की सहमति और निर्देशों के क्रम में छात्र छात्राओं और वर्तमान अध्ययनरत बच्चों के संग मिलकर प्रकाश पर्व दीपावली पर 201 दीपों को प्रज्वलित करके हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव पर्व मनाया गया।
विद्यालय में सभी वर्गों और धर्मों के बच्चो ने मिलकर दीप सजाने और प्रज्वलित करके अनेकता में एकता का संदेश दिया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक रामनरेश मौर्य ने बच्चों और अभिभावकों को सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाए जाने हेतु प्रेरित किया।।
कार्यक्रम को संपादित करने में समिति सदस्य हरिलाल गौतम, अभिभावक रामचंद्र पुरातन छात्र नूरुल हसन मनीष कुमार हिमांशु अंजू मोहिनी मुस्कान सहित अन्य छात्र छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!