21 दिसंबर को खरखोदा में भाकियू तोमर की बैठक

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मेरठ संदेश महल समाचार

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंद्रजीत सिंह के आदेशानुसार एक मीटिंग मेरठ जिले के तहसील मवाना के गांव राधना में हुई जिसमें युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा के नेतृत्व में किसानों की व मजदूरों की विभिन्न समस्याएं सुनी आग्रह किया गया की आने वाली 21 दिसंबर 2021 को मेरठ जिले के खरखोदा कस्बे में अधिक से अधिक संख्या में किसान पहुंचे वह धरने को सफल बनाएं सभा का संचालन युवा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर इंदरजीत सिंह ने किया उसके बाद संगठन का विस्तार करते हुए युवा ब्लॉक अध्यक्ष माचरा शहजाद इस्तकार व परवेज चौधरी को किला ब्लॉक का युवा अध्यक्ष बनाया गया व गांव राधना का गांव अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ को बनाया गया इसके साथ दर्जनों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन तोमर की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर चौधरी इफ्तिखार व हाजी एतकाद एडवोकेट इमरान शमशेर आदि लोग मौजूद रहे इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी नसीब ब्लॉक सचिव मवाना सोनू सैफी गांव अध्यक्ष जयसिंहपुर इश्तहार चौधरी गांव अध्यक्ष पुट्टी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!