रिपोर्ट
जेपी रावत
मथुरा संदेश महल समाचार
फरह स्थित चुरमुरा हाथी संरक्षण केंद्र में एक और हाथी लाया गया। जिसका नाम आर्य है। इस 55 वर्षीय आर्य को भीख मांगने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।आंख में नुकीली चीज से चोट पहुंचाई गई। देश के एकमात्र हाथी अस्पताल में 55 वर्षीय हाथी आर्य का उपचार किया जाएगा।
बताते चलें कि जिला मथुरा में विगत दिनों वन विभाग की टीम द्वारा आर्य को यहां लाया गया है। आंखों में चोट की वजह से उसे दिखाई नहीं दे रहा साथ ही वह गंभीर गठिया रोग से भी पीड़ित है। उसे लेजर थेरेपी, हाइड्रोथेरेपी आदि दी जा रही है। कालानुक्रमिक दृष्टि से नेत्रहीन है। चेकअप के दौरान पशु चिकित्सक यह जानकर हैरान रह गए कि उसकी बायीं आंख में किसी नुकीली चीज से चोट पहुंचाई गई है। जिसका इलाज किया जा रहा है।