22 मई को थी शादी छेड़खानी से क्षुब्ध युवती ने दुपट्टे से फंदा लगाकर क आत्महत्या

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
सोनभद्र संदेश महल समाचार

तड़के चार बजे एक युवती ने अपने घर में छज्जे की कड़ी से दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी 22 मई को होनी थी। मृतका के बड़ी बहन ने गांव के एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसकी छेड़खानी से तंग आकर ही उसकी बहन ने यह कदम उठाया।
गौरतलब हो कि सोनभद्र में नगर पंचायत की एक बस्ती में युवती ने आत्म हत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। एसएसआई गोपाल कृष्ण राय ने बताया कि उक्त गांव की युवती ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया। घर के लोगों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी बहन की शादी झारखंड के विशुनपुरा जिला गढ़वा में तय हो गई थी। इसी 22 मई को बारात आनी थी। शाम उसकी बहन शौच के लिए घर से बाहर गई। तभी गांव के एक युवक ने मौका पाकर गंदी नीयत से उसे दबोच लिया। इससे वह परेशान थी और सुबह उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। घटना के बाद से आरोपित युवक गांव से फरार है। एसएसआई कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।

error: Content is protected !!