उपनिरीक्षक संदीप दूबे ने स्मैक के साथ एक नफर को किया गिरफ्तार भेजा जेल

रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज चौकी प्रभारी संदीप दूबे हमराही हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार,कांस्टेबल ध्रुव कुमार के साथ भ्रमण होकर फूलपुर चौराहे से बेल चौराहे की ओर जा रहे थे। तभी एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिसे बेल चौराहे के पास घेर कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सलमान पुत्र उस्मान निवासी घघसी थाना मोहम्मदपुर खाला बताया। तलाशी के दौरान 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई,जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त के पास से बग़ैर कागजात के बरामद गाड़ी यूपी 41ए ए 3127 के विरुद्ध 207 एम वी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया है।